तिरपाल के सहारे दाह संस्कार को मजबूर है गढी कलंजरी के ग्रामीण
तिरपाल के सहारे दाह संस्कार को मजबूर है गढी कलंजरी के ग्रामीण।
- गांव में नही है शमशान घाट
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गढी कलंजरी गांव में शमशान घाट न होने के कारण ग्रामीण हिंडन नदी किनारे अपने परिजनों का दाह संस्कार करने को ग्रामीण मजबूर है। शनिवार को बरसात में तिरपाल के सहारे दाह संस्कार करते एक वीडियो भी वायरल हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में शमशान घाट बनवाने की मांग की है।
गढी कलजंरी गांव में शमशान घाट न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को गांव में एक युवक की मौत हो गई। उसके पार्थिव शव को दाह संस्कार के लिए हिंडन नदी के किनारे ले जाया गया। तभी अचानक तेज बारिश आ गई। परिजनों ने आनन फानन में तिरपाल मंगाया और चिता को बरसात से बचाने के लिए तिरपाल का शामियाना बनाकर जैसे तैसे दाह संस्कार पूर्ण कराया। कुछ ग्रामीणो ने इसकी वीडियो बना ली। वीडियो वॉयरल होते ही चर्चा में आ गई। ग्रामीण धीरेन्द्र, नरेश, बिजेन्द्र आदि ने बताया कि शमशान घाट न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। वे लगातार मांग करते आ रहे है। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि या जिलाधिकारी ने समाधान नही किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में शमशान घाट बनवाने की मांग की है।