दीवार में कुंबल कर खंगाली परचून की दुकान
बागपत के डुंडाहैड़ा में परचून की दुकान को बदमाशों ने कुंबल कर खंगाल डाला। बदमाश दुकान से एक लाख रुपए से ज्यादा का सामान और नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
दीवार में कुंबल कर खंगाली परचून की दुकान
- डूंडाहैडा में नगदी, सामान चोरी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
डुंडाहैड़ा में फैक्ट्री के पास बनी परचून की दुकान को बदमाशों ने कुंबल कर खंगाल डाला। बदमाश दुकान से एक लाख रुपए से ज्यादा का सामान और नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
डुंडाहैडा गांव में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर दर्जनों फैक्ट्रियां हैं। इन्हीं फैक्ट्री के पास विनोद कुमार की परचून की दुकान है। बदमाश शुक्रवार की रात दीवार में कुंबल कर दुकान में घुसे बदमाश दुकान से 50000 रुपए की नगदी, बादाम, काजू, देसी घी, सरसों तेल, साबुन और इनवर्टर आदि सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत एक लाख रूपये के करीब की है। विनोद को घटना का पता शनिवार की सुबह दुकान पर पहुंचने पर चला। उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। दुकान का सभी सामान बिखरा हुआ मिला। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।