शिक्षक के खाते से 20 लाख रूपये उडाने वाला ठग पकड़ा

खेकड़ा कस्बे के शिक्षक के तीन बैंक खातों से नकली एटीएम के जरिए 20 लाख रुपए उड़ाने वाले साइबर ठग को साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से ठगी के पांच लाख से अधिक रुपए भी बरामद किए हैं।

शिक्षक के खाते से 20 लाख रूपये उडाने वाला ठग पकड़ा

शिक्षक के खाते से 20 लाख रूपये उडाने वाला ठग पकड़ा
- औरैया जिले के बिधूना गांव का रहने वाला है साइबर ठग मोहम्मद तारिक


खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के शिक्षक के तीन बैंक खातों से नकली एटीएम के जरिए 20 लाख रुपए उड़ाने वाले साइबर ठग को साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से ठगी के पांच लाख से अधिक रुपए भी बरामद किए हैं।
कस्बे के छोटा बाजार में शिक्षक प्रवीण शर्मा परिवार के साथ रहता है। वह निरोजपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। कस्बे की तीन बैंक शाखों में उसके खाते हैं। गत नौ सितंबर को साइबर ठग ने नकली एटीएम के जरिए उसके बैंक खातों से 20 लाख रुपए निकाल लिए थे। पता चलते ही प्रवीण शर्मा ने कोतवाली पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। जनपद की साइबर सेल और कोतवाली पुलिस तभी से साइबर ठग की तलाश में लगी थी। गुरुवार की रात  सफलता मिल गई। साइबर सैल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने नोएडा से साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि साइबर ठग औरैया जिले के बिधूना गांव का रहने वाला मोहम्मद तारिक है। वह नोएडा में रहकर लोगों के बैंक खातों से रुपए ठगने का धंधा कर रहा है। उसके पास से प्रवीण शर्मा के बैंक खातों से उड़ाए गए 20 लाख रुपए में से 5 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के धाराओं में उसका चालान कर दिया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।