नगद 40 हजार चुराकर फरार हुए मजदूर
खेकड़ा कस्बे के विजयनगर मौहल्ले में मकान की मरम्मत कार्य में लगे दो मजदूर मकान मालिक के 40 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
नगद 40 हजार चुराकर फरार हुए मजदूर
- पीडित के मकान में कर रहे थे काम
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के विजयनगर मौहल्ले में मकान की मरम्मत कार्य में लगे दो मजदूर मकान मालिक के 40 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
कस्बे के विजयनगर मौहल्ले का रहने वाला आदेश कुमार अपने मकान की मरम्मत करा रहा है। मरम्मत कार्य में एक राजमिस्त्री और दो मजदूर लगे हुए थे। आदेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को राजमिस्त्री नही आया। केवल दोनों मजदूर आए। उन्होंने उसे सामान लाने के लिए बाजार भेज दिया। उसके भाई को घर के बाहर काम पर लगा दिया। फिर मकान में बैग में रखे 40 हजार रूपये चोरी कर लिए और बहाने से घर से निकल गए। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि आदेश कुमार की तहरीर मिल गई है। चोरी कर फरार हुए मजदूरों की तलाश की जा रही है।