मेघा अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न 219 मरीजों ने लिया लाभ

मेघा अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न 219 मरीजों ने लिया लाभ

गाजियाबाद:-

गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके में स्थित मेधा अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया।इस हेल्थ चेक अप कैंप में कुल 219 लोगों ने पहुंचकर आधुनिक तकनीक के माध्यम से मेडिकल परीक्षण कराया। इनमें से 118 मरीजों का (BMD) हड्डियों के कैल्शियम की जांच, 19 मरीजों का ईसीजी , 48 मरीजों का एक्स रे तथा ,18 मरीजों की आंखों की जांच के अलावा कैंप में ही 28 मरीजों ने सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया।

मेधा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में आयोजित हेल्थ चेक अप कैंप की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी एवं आरडब्ल्यूए फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आर के आर्य ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने अस्पताल में आधुनिक तकनीक के माध्यम से लोगों के फ्री हेल्थ चेक अप कैंप की जमकर सराहना की। फ्री हेल्थ चेक अप कैंप में मुख्य रूप से (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ प्रदीप वार्ष्णेय,(स्त्री रोग विशेषज्ञ )डॉ अर्चना सिंह स्त्री, (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ एस के गुप्ता,(बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ रितेश कमल के अलावा डॉ अजय जयसवाल (जनरल फिजिशियन) की देखरेख में आने वाले सभी मरीजों का मेडिकल परीक्षण किया गया।
इस हेल्थ चेकअप कैंप में अस्पताल प्रबंधन के दीपक ,आशा नौटियाल, निशा, अमन ,विक्रम ,संजीव के अलावा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने भी विशेष योगदान दिया। फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के सफल आयोजन पर अस्पताल के जनरल मैनेजर संजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि आरके आर्य और सभी चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ-साथ आने वाले मरीजों का भी आभार व्यक्त किया।