मनचले को पकडकर लोगों ने धुना, पुलिस को सोंपा

खेकड़ा कस्बे में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे मनचले की मोहल्ले के लोगों ने धुनाई की। उसे पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया।

मनचले को पकडकर लोगों ने धुना, पुलिस को सोंपा

मनचले को पकडकर लोगों ने धुना, पुलिस को सोंपा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे मनचले की मोहल्ले के लोगों ने धुनाई की। उसे पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया।
कस्बे के विजयनगर मोहल्ले की दो छात्राएं बुधवार को स्कूल से वापस लौट रही थी। रास्ते में टेलिफोन केन्द्र के पीछे एक मनचले युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्राओं ने शोर मचा दिया। जिस पर मोहल्ले के लोगों ने मनचले को पकड़ लिया और उसके धुनाई कर डाली। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है। युवक के परिजनों को भी कोतवाली बुलाया गया।