सांकरौद तालाब पैमाईश में ना बुलाने पर भडके शिकायतकर्ता
खेकड़ा क्षेत्र के सांकरौद गांव में शिकायत का निस्तारण करने पहुंचे लेखपालों पर शिकायतकर्ता को मौके पर ना बुलाने का आरोप लगा है। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी को इसकी शिकायत की है।
सांकरौद तालाब पैमाईश में ना बुलाने पर भडके शिकायतकर्ता
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के सांकरौद गांव में शिकायत का निस्तारण करने पहुंचे लेखपालों पर शिकायतकर्ता को मौके पर ना बुलाने का आरोप लगा है। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी को इसकी शिकायत की है।
सांकरौद गांव के समाजसेवी देवेन्द्र धामा ने तहसील दिवस में गांव के तालाब का अतिक्रमण हटवाने की शिकायत की थी। बुधवार को गांव में शिकायत के आधार पर पैमाईश करने राजस्व विभाग की टीम पहुंची। लेखपालों ने पैमाईश आदि की। देवेन्द्र धामा का आरोप है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार शिकायतकर्ता को भी निस्तारण के दौरान मौके पर बुलाने का प्रावधान पूरा नही किया गया। लेखपालों ने उनको कोई सूचना नही दी। तालाब पैमाईश की खानापूर्ति कर लौट गए। देवेन्द्र धामा ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।