हिमांशु के शव की तलाश में पुलिस ने उतारे गोताखोर

खेकड़ा क्षेत्र के बसी गांव से गायब भांजे हिमांशु के शव की तलाश में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को हिंडन नदी गोताखोर उतारे। ड्रोन की भी मदद ली। दूसरी टीम ने हत्यारोपियों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापामारी की। लेकिन दोनो टीमों के हाथ खाली ही रहे।

हिमांशु के शव की तलाश में पुलिस ने उतारे गोताखोर

हिमांशु के शव की तलाश में पुलिस ने उतारे गोताखोर
- दिन भर उडाते रहे ड्रोन, लेकिन हाथ खाली रहे
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के बसी गांव से गायब भांजे हिमांशु के शव की तलाश में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को हिंडन नदी गोताखोर उतारे। ड्रोन की भी मदद ली। दूसरी टीम ने हत्यारोपियों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापामारी की। लेकिन दोनो टीमों के हाथ खाली ही रहे।
बड़ौत क्षेत्र के छुर गांव का हिमांशु 28 दिसंबर को बसी गांव में मांमा के यहां आया था। उसी रात वह गायब हो गया था। हिमांशु के पिता धीर सिंह ने 31 दिसंबर की सुबह खेकड़ा कोतवाली पर उसकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने साले के दो पुत्रों सहित तीन को नामजद किया था। बताया था कि 28 दिसंबर की शाम तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी हैं। शव को हिंडन नदी में फेंक दिया हैं। तभी घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। एक टीम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाई गई थी और दूसरे टीम हिंडन नदी में हिमांशु के शव की तलाश में लगाई गई थी। दोनों टीमें गुरुवार को भी हिमांशु के शव को हिंडन नदी में तलाशने में जुटी रही। इसके लिए गोताखोर नाव लेकर जुटे रहे। शव को तलाशने में ड्रोन की भी मदद ली गई। दूसरी टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर खाक छानती रही। फिर भी दोनों टीमों के हाथ खाली रहे। ना तो हत्यारोपी उसके हत्थे चढ़े और ना ही हिमांशु का शव मिला। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि पुलिस टीमें हत्यारोपियो को पकड़ने और शव को बरामद करने में लगी हुई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।