तेजेश चौहान तेजस:---
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेटा हाजीपुर गांव में रविवार की देर शाम अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग स्क्रैप कारोबारी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किए जाने की खबर सुनी। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में एक स्क्रैप व्यापारी 62 वर्षीय हाजी बिलाल की दो पत्नी है और दोनों अलग-अलग मकान में रहती हैं। बिलाल की पहली पत्नी के बेटे का कहना है। कि उसके पिता की दूसरी पत्नी 4 दिन पहले अपने घर मेरठ गई थी। शनिवार रात करीब 11:00 बजे बिलाल अपनी दूसरी पत्नी के आने की बात कहकर घर से खाना लेकर दूसरे मकान पर चले गए थे। रविवार को जब वह नहीं पहुंचे तो उन्होंने बिलाल के मोबाइल पर संपर्क किया। लेकिन मोबाइल का स्विच बंद आता रहा। जब बिलाल रविवार देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचे तो शोएब का छोटा भाई शादाब भी अपने पिता की खोज में निकल गया और जब उसने दूसरे घर जाकर देखा तो हाजी बिलाल का सब लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ा मिला।
बिलाल का धारदार हथियार से गला रेता हुआ था और सर पर चोट के निशान भी थे। जैसे ही शादाब ने इस हालत में अपने पिता को देखा तो उसकी चीख निकल गई और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने बिलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर बिलाल की पहली पत्नी के बेटे ने बिलाल की दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस कई एंगल पर इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के बेटे के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।फिलहाल कई एंगल पर इस हत्याकांड की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि भूमि विवाद का कोई मामला है। जिसे लेटर दलाल की हत्या की गई है इस एंगल पर भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।पुलिस जांच जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।