खेल स्टेडियम में आयोजित दौड़ में रोहित अव्वल

स्वच्छता पखवाडे के तहत खेकड़ा खेल स्टेडियम में गुरूवार को सीनियर खिलाडी दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

खेल स्टेडियम में आयोजित दौड़ में रोहित अव्वल

खेल स्टेडियम में आयोजित दौड़ में रोहित अव्वल
- स्वच्छता पखवाडे के तहत हुई दौड़
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
स्वच्छता पखवाडे के तहत खेकड़ा खेल स्टेडियम में गुरूवार को सीनियर खिलाडी दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें रोहित ने बाजी मारी।
केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी की खेलों के प्रति संकल्पित भावना के चलते प्रशासन ने खेकड़ा खेल स्टेडियम की सुध ली है। जयंत चौधरी के खेल स्टेडियम का दौरा करने के बाद खेल अधिकारियों ने इसकी साफ सफाई कर दौडने के लिए ट्रेक तैयार कराया है। गुरूवार को स्वच्छता पखवाडे के तहत सीनियर बालक दौड का आयोजन हुआ। शुभारम्भ उत्तर प्रदेश भाजपा देश दिवाने अभियान की अध्यक्ष चांदनी दीक्षित ने किया। 400 मीटर दौड में रोहित, शिवा और रितिक, 800 मीटर दौड में रोहित, अर्पित और कार्तिक, 1500 मीटर दौड में माहित, विजय और आदित्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। विजेता सम्मानित किए गए। प्रतियोगिता में जिला क्रीडा अधिकारी सरिता रानी, विशुन कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, आलोक मानव, मोहित शर्मा, अर्जुन आरि शामिल रहे।