गाजियाबाद की डासना जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की मौत

गाजियाबाद की डासना जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की मौत
तेजेश चौहान ,गाजियाबाद
गाजियाबाद की डासना जेल में एक बंदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।शुरुआती दौर में बंदी को सांस फूलने की शिकायत हुई जिसके बाद शुरुआत में जेल अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख संजय नगर सेक्टर 23 स्थित जिला संयुक्त अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान बंदी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।आश्चर्य की बात यह है कि जो पता जेल में लिखा हुआ था। उस पते पर बंदी का कोई परिजन नहीं है। तमाम प्रयास के बाद भी अभी तक बंदी के परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया है और अभी तक उससे मिलने भी कोई नहीं पहुंचा था। बहराल जेल प्रशासन मैसेंजर के जरिए बंदी के परिजनों का पता लगाने में जुटा हुआ है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि 2 अगस्त 2021 में हापुड़ पुलिस ने मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले करीब 61 वर्षीय जंगल गिरी पुत्र मान गिरी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था और तभी से यह जेल में बंद था। जब से वह जेल में बंद हुआ। उससे कोई मिलाई करने भी नहीं पहुंचा।उन्होंने बताया कि अचानक ही जंगल गिरी को सांस लेने में परेशानी हुई। जिसे आनन-फानन में जेल अस्पताल में ही भर्ती करते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया गया। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और लगातार उसकी हालत बिगड़ती चली गई। जिसे सेक्टर 23 स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान जंगल गिरी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जो पता यहां दर्ज किया गया था। उस पते पर कोई नहीं मिल पाया है। फिलहाल जेल प्रशासन अपने मैसेंजर के माध्यम से सुल्तानपुर में मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।