रटौल में रैली निकालकर किया जागरूक
रटौल नगर पंचायत पर विशेष संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत एसडीएम खेकड़ा के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी। जिसमे लोगो को सफाई की प्रति जागरूक किया गया। वही शपथ भी दिलायी गयी।

विशेष संचारी रोग अभियान-
रटौल में रैली निकालकर किया जागरूक
- एसडीएम, चेयरमेन, ईओ, सभासद हुए शामिल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल नगर पंचायत पर विशेष संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत एसडीएम खेकड़ा के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी। जिसमे लोगो को सफाई की प्रति जागरूक किया गया। वही शपथ भी दिलायी गयी।
रटौल नगर पंचायत पर विशेष संचारी रोग के अन्तर्गत एसडीएम ज्योति शर्मा के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन निकाली गई। रैली रटौल बस स्टेण्ड से होते हुए मेन बाजार मे होते हुए निकली। स्कूली बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर नारे लगाते हुए चले। नुक्कड़ सभा में बोलते हुए एसडीएम समेत सभी वक्ताओं ने लोगो को साफ सफाई का महत्व बताया। अपील की घरो के आस पास गंदगी एकत्र ना होने दे, कही पानी न भरने दे, कस्बे में गंदगी मिले तुरंत सफाईकर्मी को सूचना दे, निस्तारण कराया जायेगा। एसडीएम ने कस्बावासियों, सभासदों और सफाईकर्मियों को कस्बे को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलायी। रैली में नगर पंचायत चेयरमेन जुनैद फरीदी, ईओ विरज सिंह त्रिपाठी, महबूब अली, सभासद संदीप, उबैद अली, मोसीन मलिक, नजारत अली समेत अनेक कस्बावासी मौजूद रहे।