प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की हुई जांच

खेकड़ा सीएचसी पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की हुई जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की हुई जांच


खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सीएचसी पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए।
शिविर का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने किया। बताया कि जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया गया। बताया कि अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में खून की कमी मिलने वाली ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी गई। डा. सोनल, डा. साजिया, स्टाफ आरिफा तबस्सुम, अनिल कुमार रजक आदि ने शिविर संचालन किया।