बारिश में कमजोर होकर पीएचसी की दीवार गिरी
बारिश में कमजोर होकर पीएचसी की दीवार गिरी
खेकड़ा
कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बारिश में कमजोर हुई दीवार शनिवार को भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस वक्त वहां से कोई स्वास्थ्यकर्मी या रोगी नही गुजर रहा था। वरना कोई हादसा हो सकता था।
खेकड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेलवे स्टेशन के पास है। उसके भवन और चार दीवारी दशको पुरानी होने के कारण जर्जर हालत में है। उसके कई आवासीय भवन तो क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं। दो दिन पहले हुई बारिश में उसकी चारदीवारी की दीवार दरार खा गई थी। शनिवार को वह भरभरा कर गिर गई। दूर तक उसका मलबा फैल गया। गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो जाता है। सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने बताया कि जानकारी मिल गई है। दीवार की मरम्मत कराई जाएगी।