प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने खाया जहर
खेकड़ा क्षेत्र के साकरौद गांव के एक युवक ने प्रेमिका के वियोग में आत्महत्या करने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीरावस्था में उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने खाया जहर
- गम्भीर हालत में दिल्ली अस्पताल में भर्ती
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के साकरौद गांव के एक युवक ने प्रेमिका के वियोग में आत्महत्या करने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीरावस्था में उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
क्षेत्र के साकरौद गांव के युवक के पिछले दिनों गाजियाबाद की युवती के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। तभी दोनों ने साथ जीने मरने की कसमे खाते हुए शादी करने का निर्णय कर लिया था। इसके बाद युवक प्रेमिका को भगाकर अपने घर सांकरौद ले आया था। पता चलने पर शुक्रवार को प्रेमिका के परिजन साकरौद गांव पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। प्रेमिका के जाते ही वह उसके वियोग में पागलों जैसी स्थिति में पहुंच गया। रात में उसने घर में रखी सल्फास की गोलियां खाली। परिजनों को जब तक पता चला उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। परिजन तुरंत ही उसे लेकर खेकड़ा अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के तेगबहादुर अस्पताल भेजा गया। जहां युवक की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है।