महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ मुकदमा कायम
महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ मुकदमा कायम
- कस्बे के लक्ष्मी नगर मौहल्ले का मामला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में पड़ोस की महिलाओं से अभद्रता करने, खुले में जुआ सट्टा खेलने, गाली गलौच करन,े विरोध करने पर मारपीट करने और मोहल्ला छोड़कर ना जाने पर जान से मारने की धमकी देने वालो के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
कस्बे के लक्ष्मी नगर मोहल्ले की महिला नीलम ने कोतवाली पर मोहल्ले के ही अनीश, चंाद, सोहेल, साहिल, नफीस, जावेद, साद और 10 से 15 अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप था कि ये सभी मोहल्ले में इकट्ठे होकर जुआ सट्टा खेलते हैं। शराब पीते हैं। गंदी-गंदी गाली देते हैं। दूसरे वर्ग के परिवार की महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी करते हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। परिवार सहित मोहल्ला छोड़कर ना जाने पर गोली से उड़ा देने की धमकी देते हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि महिला की तहरीर पर बीएनएस की धारा 191, 131, 296, 351 और 352 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।