ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए जौहर

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए जौहर

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए जौहर
- विजेता 28 अगस्त को लुहारी इंटर कालेज में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के दादा महारम अखाडे में बुधवार को ब्लाक स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता खिलाडी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
कस्बे के दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर दादा महारम अखाडे में जनपद भर के पहलवान गुर सीखते है। बुधवार को अखाडे में ब्लाक स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खलीफा बिन्दू पहलवान ने बताया कि इसमें अशोक स्मारक हाई स्कूल काठा पाली के मयंक, अरसद, ध्रुव, अभिजीत और अनस ने अपने मुकाबले जीते। खेकड़ा के गांधी इंटर कालेज के उदय और उज्जवल अपने वर्ग में प्रथम रहे। मवीकलां के किसान इंटर कालेज के शिवम भी अपने वर्ग में प्रथम रहे। विजेता खिलाडी 28 अगस्त को लुहारी इंटर कालेज में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान सौदान सिंह, अमन सिंह, बलजोर सिंह, नरेन्द्र सिंह, लाला पहलवान आदि मौजूद रहे।