दादरी में खेकड़ा की धावक नीति ने जीता मेडल
गौतमबुद्ध नगर के दादरी में आयोजित क्रांस कंट्री दौड प्रतियोगिता में खेकड़ा की धावक नीति ने सिल्वर मेडल जीत कर नाम रौशन किया। गुरूवार को कस्बे में नीति का स्वागत हुआ।
दादरी में खेकड़ा की धावक नीति ने जीता मेडल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गौतमबुद्ध नगर के दादरी में आयोजित क्रांस कंट्री दौड प्रतियोगिता में खेकड़ा की धावक नीति ने सिल्वर मेडल जीत कर नाम रौशन किया। गुरूवार को कस्बे में नीति का स्वागत हुआ।
कस्बे के मुडाला मौहल्ले के नरेन्द्र कुमार की बेटी नीति जैन इंटर कालेज की कक्षा 11 छात्रा है। नीति ने गौतमबुद्ध नगर के दादरी में आयोजित मंडलीय एथलीट क्रीडा प्रतियोगिता में क्रांस कंट्री में प्रतिभाग किया। प्रतिभा दिखाते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। नीति की सफलता पर उसके कोच शहीद भगत सिंह एकेडमी के संचालक विकास फौजी, यशपाल सिंह समेत प्रबुद्ध लोगों ने हर्ष जताया। गुरूवार को कस्बे में प्रतिभाशाली खिलाडी का स्वागत हुआ।