साईकिल जीत कर लौटी खेकड़ा की दो बेटियां
खेकड़ा कस्बे की दो बेटियों ने मेरठ में आयोजित दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूस्कार में प्रमाणपत्र के साथ साईकिल मिली। इससे कस्बे में हर्ष है।
प्रशंसनीय-
साईकिल जीत कर लौटी खेकड़ा की दो बेटियां
- मेरठ में आयोजित दौड प्रतियोगिता जीतने पर मिली साइकिल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की दो बेटियों ने मेरठ में आयोजित दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूस्कार में प्रमाणपत्र के साथ साईकिल मिली। इससे कस्बे में हर्ष है।
मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित दौड प्रतियोगिता में खेकड़ा की शहीद भगत सिंह एकेडमी की दो युवा एथलीट अनन्या और नीति ने भी प्रतिभाग किया। कोच विकास फौजी ने बताया कि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनन्या ने 400 मीटर और नीति ने 800 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजक समिति की ओर से उनको प्रमाण पत्र के साथ एक-एक साईकिल पुरूस्कार में दी गई। बेटियों की सफलता पर कस्बावासियों में हर्ष है।