गुरूकुल विद्यापीठ में दीपोत्सव की धूम रही

खेकड़ा कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ में मंगलवार को दीवाली महोत्सव में मनमोहक रंगौली बनाई गई। श्रीराम के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

गुरूकुल विद्यापीठ में दीपोत्सव की धूम रही

गुरूकुल विद्यापीठ में दीपोत्सव की धूम रही
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ में मंगलवार को दीवाली महोत्सव में मनमोहक रंगौली बनाई गई। श्रीराम के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
दीपों का त्यौहार गुरूकुल विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया। धनतेरस के दिन मंगलवार को बच्चों ने पूरे परिसर में दीए सजाए। रंगौली बनाई। मिष्ठान का वितरण किया। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बच्चों को श्रीराम के वनवास के बाद अयोध्या आगमन की कहानी सुनाई। राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को दीपों सजाया। तभी से दीवाली मनाई जाती है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या राखी झा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।