कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग दमकल विभाग की सूझबूझ से सैकड़ो झुग्गियों को बचाया गया

इंदिरापुरम इलाके के गांव कनावनी में स्थित है कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में कई झुग्गी भी आ गई। हालांकि दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक कुछ झुग्गी और कबाड़ का गोदाम पूरी तरह जल चुका था लेकिन दमकल विभाग की सूझबूझ के चलते सैकड़ो झुग्गियों को बचा लिया गया।

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग दमकल विभाग की सूझबूझ से सैकड़ो झुग्गियों को बचाया गया
तेजेश चौहान तेजस,गाजियाबाद 

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब कनावनी इलाके में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। कबाड़ के गोदाम में इस कदर आग लगी, कि पास की करीब सैकड़ों झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।आनन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई।

दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा गाड़ी मौके पर पहुंचीं  और घंटो की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि सैकड़ो अन्य झुग्गियों को आग लगने से बचा लिया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि इंदिरापुरम इलाके के कनवानी गांव में एक कबाड़ का गोदाम है। जिसके पास सैकड़ो की संख्या में झुग्गी मौजूद है।

अचानक ही कबाड़ के गोदाम में आग लग गई।दमकल विभाग को इस आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव के दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और समय रहते ही करीब सैकड़ो झुग्गियों में आग लगने से बचा लिया गया।

हालांकि कुछ झुग्गीयों ले आग लगी है झुग्गियों में रखा सामान भी जल गया है कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन झुग्गियों में मौजूद कुछ बकरी झुलस गई हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ बच्चे कबाड़ के गोदाम के पास खेल रहे थे।

उनके द्वारा ही खेल-खेल में  कुछ कबाड़ में आग लगाई गई। लेकिन उस आग ने कबाड़ के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। बहराल फिलहाल आग को पूरी तरह से काबू कर लिया गया है।