हथियारों के बल पर बदमाशों ने फोटोग्राफर को बनाया निशाना दुकान में घुस कर बंधक बनाकर कैमरा और नगदी लूटी

हथियारों के बल पर बदमाशों ने फोटोग्राफर को बनाया निशाना दुकान में घुस कर बंधक बनाकर कैमरा और नगदी लूटी

तेजेश चौहान, तेजस


गाजियाबाद:-

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक फोटोग्राफर को निशाना बनाते हुए उसकी दुकान में घुसे और हथियारों के बल पर फोटोग्राफर का कैमरा और कुछ नगदी लूट कर मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने फोटोग्राफर को दुपट्टे से बांधकर एक कोने में फेंक दिया।बहराल फोटोग्राफर ने खुद ही कड़ी मशक्कत के बाद अपने आपको मुक्त कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में नाला रोड पर स्थित जिया फोटोग्राफर नाम से दुकान चलाने वाले रोहित के साथ दुकान में घुसकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

दुकान संचालक का कहना है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से एक बाहर खडा रहा।जबकि दो उसकी दुकान में अंदर घुसे जिन्होंने उसे फोटो खिचवाने के लिए कहा अंदर जाने पर अंदर घुसे युवकों ने रोहित को अंदर बांध कर उसके दो हजार रुपये व एक कैमरा लेकर फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को इंद्रापुरी पुलिस चौकी पर जाकर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की सहायता से मामले की कई एंगल जांच कर रही है।

उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात ईरज राजा का कहना है। कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।