यातायात सड़क सुरक्षा माह के समापन पर एक बाइक रैली से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का किया गया प्रयास

गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग एवं गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट कि यातायात पुलिस की तरफ से हर साल की तरह सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को कैंप लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई इतना ही नहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के करीब एक लाख से भी ज्यादा चालान काटे गए।

यातायात सड़क सुरक्षा माह के समापन पर एक बाइक रैली से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का किया गया प्रयास
तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया। इस दौरान कवि नगर रामलीला मैदान से महामाया स्टेडियम तक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। इस रैली में करीब 200 दुपहिया वाहन शामिल हुए।आश्चर्य की बात यह है कि 200 दुपहिया वाहनों में करीब 50 से भी ज्यादा ऐसे दुपहिया वाहन नजर आए जो यातायात नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे थे उनके दो पहिया वाहन के आगे नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी इस पूरे मामले में डीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा से हमारे संवाददाता ने सवाल किया तो डीसीपी ने गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। यातायात महा के समापन पर कवि नगर स्थित रामलीला मैदान से बाइक रैली की शुरुआत हुई और महामाया स्टेडियम में समापन हुआ।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि गाजियाबाद में हर साल यातायात सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है। इस दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के बड़ी संख्या में चालान भी किए जाते हैं और लोगों को यह भी संदेश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस महीने करीब एक लाख से ज्यादा ऐसे लोगों के चालान किए गए हैं जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यातायात माह के अंत में संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की तरफ से एक रैली का आयोजन किया जाता है। इस रैली में बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन शामिल होते हैं। इसका उद्देश्य यह है कि सड़क पर चलने वाले सभी लोग यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें।

यातायात सुरक्षा महा के समापन पर इस बार भी करीब 200 दुपहिया वाहन शामिल हुए हैं।लेकिन बड़ी बात यह है कि पुलिस के सभी आला अधिकारी और संभागीय परिवहन विभाग के आरटीओ और एआरटीओ के अलावा अन्य अधिकारी भी यातायात सुरक्षा माह के समापन में शामिल हुए और सभी ने यह संकल्प लिया कि यातायात नियमों के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए और यदि कोई सड़क हादसा होता है तो तत्काल प्रभाव से लोगों को सहायता दी जाए।