ऑटो में सवारी बैठाकर उनके साथ लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

ऑटो में सवारी बैठाकर उनके साथ लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद की थाना मसूरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी।जब पुलिस ने फिल्मी अंदाज में ऑटो में सवारी बैठाकर सवारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए 4 मोबाइल और एक ऑटो के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो यह लोग पिछले काफी समय से इस इलाके में झपटमारी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते थे। लेकिन इस बार मसूरी पुलिस इन्हें धर दबोचा है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस ने तीन ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जो ऑटो में सवारी बैठाकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।हाल में ही इनके द्वारा एक शख्स को अपना निशाना बनाया गया।जिसके द्वारा थाना मसूरी में तहरीर दी गई थी। कि ऑटो में बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल और 1500 रुपए लूट लिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनके द्वारा बताए गए बदमाशों के हुलिया के मुताबिक बदमाशों तक पुलिस जा पहुंची और इस गैंग के आदित्य पांचाल उर्फ आदिल पुत्र सुनील निवासी नंदग्राम,व कुलदीप पुत्र रामलाल निवासी नंदग्राम और शेट्टी जाटव पुत्र गंगाराम निवासी नंदग्राम समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।जबकि इनके दो अन्य साथी साहिल और निक्की अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। जल्द ही इन फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों शातिर लुटेरों ने बताया कि यह अक्सर सवारी को अपने ऑटो में बैठ लेते थे। फिर आगे जाकर इनके अन्य साथी इन्हें मिल जाते थे। वह भी सवारी के रूप में ही बैठते थे और आपस में मिलकर उस सवारी को लूट लिया करते थे। इन सभी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।