गौतमबुद्ध नगर के चार स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने गिराई गाज
गौतमबुद्ध नगर के चार नामी सरकारी इंटर कॉलेज पर शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा आवेदन पत्रों को समय पर अपलोड नहीं करने पर हुई कार्रवाई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के चार नामी सरकारी इंटर कॉलेज पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीषद की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। इन सभी स्कूलों ने परीक्षा आवेदन पत्रों को समय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया था। अपलोड नहीं करने के चलते साल 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इन स्कूलों को अयोग्य घोषित कर दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह आदेश शासन स्तर से जारी किया गया है। सभी प्रभावित स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है कि डिबार सूची में शामिल किसी भी विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इस साल परीक्षा की सुरक्षा को शिक्षा विभाग की तरफ से काफी सख्त किया गया है। जिसके चलते इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरों का प्रयोग भी किया जाएगा।
इन स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने गिराई गाज
- जवाहर इंटर कॉलेज, मायचा, गौतमबुद्ध नगर
- विशंभर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर, गौतममबुद्ध नगर
- शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, चीती, गौतमबुद्ध नगर