पुत्र ना जनने पर विवाहिता को घर से निकाला

खेकड़ा के फखरपुर गांव में पुत्र ना जनने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वापस आने पर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

पुत्र ना जनने पर विवाहिता को घर से निकाला

पुत्र ना जनने पर विवाहिता को घर से निकाला
- फखरपुर गांव की घटना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के फखरपुर गांव में पुत्र ना जनने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वापस आने पर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
फखरपुर गांव के दीपक की शादी 27 नवंबर 2013 को बडौत क्षेत्र की युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद विवाहिता ने एक के बाद एक दो पुत्री को जन्म दिया। दूसरी पुत्री के जन्म के साथ ही ससुराल ने उसका शोषण करना शुरू कर दिया। विवाहिता का आरोप है कि ससुरालिया उससे पहले बच्चे के रूप में ही बेटा चाहते थे। लेकिन दूसरी बार भी बेटा ना जनने पर वे उससे खफा हो गए। पति शराब पीने लगा। नशे में रोजाना उसकी पिटाई करने लगा। सास, देवर, ननद और नन्दोई भी पति को पिटाई करने में सहयोग करने लगे। देवर आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ दिल्ली में लूट और चोरी के कई मुकदमे चल रहे हैं। 17 नवंबर को उन सभी ने मिलकर मेरी पिटाई की। सिर के बाल खींचते हुए धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। मेरा फोन भी तोड़ दिया और वापस लौटने पर जान से मार देने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि विवाहिता की तैयारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं।