दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने तक जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल

गाजियाबाद प्रकरण को लेकर वकीलों का प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी रहा। वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने तक जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने तक जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गाजियाबाद प्रकरण को लेकर वकीलों का प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी रहा। वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने खेकड़ा तहसील परिसर में प्रदर्शन कर रोष जताया। कहा कि गाजियाबाद जिला न्यायालय में पुलिस ने जिस प्रकार अधिवक्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज करके हिटलरशाही का सबूत दिया है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय पर ताला लगा कर रोष जताया। खेकड़ा न्यू बार एसोसिएसन के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल और सचिव भूपेन्द्र धामा ने बताया कि हमारा गाजियाबाद बार एसोसिएशन को पूरा सहयोग है। उनके निर्देश पर अग्रिम आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कहा कि जब तक कानूनी कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक विरोध जारी रहेगा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है। अधिवक्ताओं का शोषण सहन नहीं किया जाएगा।