आम दावत पार्टी में की देश के हालात की चर्चा
आम दावत पार्टी में की देश के हालात की चर्चा
- भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया
खेकड़ा।
रटौल के निगार फार्म में सोमवार को आयोजित आम दावत पार्टी में देश के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। देश के हालात पर चर्चा की। गंगा जमुनी तहजीब व भाईचारे को कायम रखने का संकल्प लिया।
प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री डा. मैहराजुददीन अहमद और नगर पंचायत चेयरमेन जुनैद फरीदी के निमंत्रण पर सोमवार को रटौल में एडवोकेट बादर महमूद के निगार फार्म पर आम दावत का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली समेत देश भर से आए प्रबुद्ध लोगों ने देश के वर्तमान हालात पर चर्चा की। गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया। अतिथियों में दिल्ली बार एसोसिएसन के अध्यक्ष एडवोकेट मोहित माथुर, पूर्व प्रेसिडेंट दिल्ली बार एसोसिएशन सीनियर एडवोकेट कीर्ति उप्पल, जज़ दिल्ली डिस्ट्रीक्ट कोर्ट अनम रहीस ख़ान, एडवोकेट नरेन्द्र मान आदि शामिल हुए। अतिथियों ने यादगार के रूप में एक पौधा रटौल आम किस्म का भी लगाया। इस दौरान फ़ैज़ महमूद, सैयद अमन ज़ीशन, समीर बंसल, भारत अग्रवाल, सायम बंसल आदि मौजूद रहे।