एमएम कालेज प्रवेश को प्रथम वरीयता सूची जारी
एमएम कालेज प्रवेश को प्रथम वरीयता सूची जारी
खेकड़ा।
एमएम डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. सुनील तोमर ने बताया कि कालेज में बीए, बीएससी में प्रवेश के लिए प्रथम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। बीए सामान्य वर्ग में 76.2 प्रतिशत, ओबीसी में 64.2 प्रतिशत, और एससी में 55.6 प्रतिशत अंक है। वही बीएससी में सामान्य वर्ग में 65.6 प्रतिशत, ओबीसी में 48.4 प्रतिशत अंक है। इनके अन्तर्गत आने वाले अभ्यर्थी 22 जुलाई तक अपने शैक्षणिक अभिलेख लेकर कालेज कार्यालय में जमा करें। जिनके अंक प्रथम सूची से कम है, वे द्वितीय सूची की प्रतीक्षा करें।