नसबंदी शिविर में 18 लाभार्थियों के हुए आपरेशन
खेकड़ा सीएचसी पर सोमवार को नसबंदी कैम्प में 17 महिला और एक पुरूष लाभार्थी के आपरेशन हुए। क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों ने सहयोग दिया।
नसबंदी शिविर में 18 लाभार्थियों के हुए आपरेशन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सीएचसी पर सोमवार को नसबंदी कैम्प में 17 महिला और एक पुरूष लाभार्थी के आपरेशन हुए। क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों ने सहयोग दिया।
सोमवार को सीएचसी पर जिला अस्पताल की टीम के डा. पारूल, अमित एनेस्थिसिया, अरविंद ओटी टेक्निशियन की टीम ने नसबंदी लाभार्थियों के आपरेशन किए। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यकम के तहत लगे कैम्प में ब्लाक क्षेत्र भर से 17 महिला और एक पुरूष की सफलता पूर्वक नसबंदी की गई। शिविर में नर्स मेंटर आरिफा तबस्सुम, नर्स आरती, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, वार्ड आया लक्ष्मी, वरिष्ठ वार्ड इंचार्ज अनिल, बीसीपीएम शशि चौधरी, सुषमा, कुसुमपाल, ज्योति, प्रीति, मिथलेश, प्रदीप आदि स्वास्थ्य कर्मियों और ब्लाक क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों का विशेष सहयोग रहा।