एनजीटी के नियमों का उलंघन करती फैक्ट्रियों पर लगी सील
हरित न्यायाधिकरण के नियमों के तहत सोमवार को एसडीएम खेकड़ा ने आबादी क्षेत्र में धूल धुआं उडा रही पांच फर्मो को बंद करा दिया। एसडीएम की कार्रवाई से हडकम्प मच गया।
एनजीटी के नियमों का उलंघन करती फैक्ट्रियों पर लगी सील
- एसडीएम ने आबादी क्षेत्र में धूल धुआं उडाती फर्मो पर की कार्रवाई
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के नियमों के तहत सोमवार को एसडीएम ने आबादी क्षेत्र में धूल धुआं उडा रही पांच फर्मो को बंद करा दिया। एसडीएम की कार्रवाई से हडकम्प मच गया।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढते प्रदूषण को लेकर एनजीटी यानि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण सख्त बना हुआ है। इसके तहत स्कूलों को भी बंद रखा गया। अब नियमों के तहत स्कूल खोले गए है। एनजीटी के नियमों के अनुपालन में सोमवार को एसडीएम ज्योति शर्मा ने जैन कालेज मार्ग पर आबादी क्षेत्र में चल रही कृषि यंत्र बनाने वाली फर्म का निरीक्षण किया। वहां ध्वनि और धुएं की बहुतायत मिलने पर पांच फर्म को सील लगाकर बंद करा दिया। प्रशासन की कार्रवाई से कृषि यंत्र बनाने वाली फर्म के संचालकों में हडकम्प मचा रहा। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि प्रदूषण का स्तर बेहद खराब चल रहा है। ऐसे में आबादी क्षेत्र, शिक्षण संस्थाओं के क्षेत्र में धूल, धुएं और ध्वनि प्रदूषण करने वाली फर्म नही चलाई जा सकती। संचालकों को फर्म को आबादी से दूर स्थानांतरित करने का समय दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को भी मौके पर भेजा जाएगा।