बीमे का पैसा हडपने के लिए मृत घोषित युवक को जिंदा पकड़ा

लोन की किस्त ना देनी पडे और बीमे का पैसा हडपने के लिए खेकड़ा कस्बे के एक युवक ने अपने को मृत घोषित कर दिया। फाइनेंस कम्पनी में अपना मृत्यु प्रमाणपत्र भी जमा करा दिया। पुलिस ने उसे जिंदा हिरासत में ले लिया।

बीमे का पैसा हडपने के लिए मृत घोषित युवक को जिंदा पकड़ा

बीमे का पैसा हडपने के लिए मृत घोषित युवक को जिंदा पकड़ा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
लोन की किस्त ना देनी पडे और बीमे का पैसा हडपने के लिए कस्बे के एक युवक ने अपने को मृत घोषित कर दिया। फाइनेंस कम्पनी में अपना मृत्यु प्रमाणपत्र भी जमा करा दिया। पुलिस ने उसे जिंदा हिरासत में ले लिया।
कस्बे का एक युवक नगर पालिका में कार्य करता है। उसने मुथुट फाइनेंस कम्पनी से 35 हजार रूपये का लोन लिया था। उसकी कुछ किस्तें भी उसने जमा करा दी थी। इसके बाद उसने अपने आप को मृत घोषित करा दिया। अपनी पत्नी से फाइनेंस कम्पनी में मृत्यु प्रमाण पत्र भी जमा करा दिया। कम्पनी को शक होने पर पुलिस में उसकी शिकायत की गई। पुलिस ने शनिवार की शाम उसे जिंदा हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि फाइनेंस कम्पनी लोन देने के साथ लोन लेने वाले का बीमा भी कराती है। इसलिए उसने लोन की बकाया किस्तों को जमा ना करने और बीमे का पैसा हडपने के लिए अपनी मृत्यु का फर्जी नाटक रच दिया। इस मामले में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले और उसको षडयंत्र में सहयोग करने वालों का पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।