पुलिस की 112 गाडी से टकराई ईको कार

पुलिस की 112 गाडी से टकराई ईको कार

पुलिस की 112 गाडी से टकराई ईको कार
- ईको चालक, दो पुलिस कर्मी समेत चार घायल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
हसनपुर मंसूरी के पास एक ईको कार की पुलिस की 112 डायल गाडी से भिंडत हो गई। इसमें ईको के चालक, दो पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए। गम्भीर घायल ईको के चालक को दिल्ली अस्पताल भेजा गया।
जनपद के महेशपुर चोपडा गांव का साजिद ईको कार चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। सोमवार दोपहर वह दिल्ली दूध पहुंचाकर वापिस लौट रहा था। उसके साथ साथी संदीप भी था। हसनपुर मंसूरी के पास 112 डॉयल गाडी से ईको की भिडंत हो गई। इसमें ईको का अगला भाग और 112 गाडी का पिछला भाग क्षतिग्रस्त हो गए। ईको चालक साजिद और संदीप को गम्भीर चोट आई। वही 112 डॉयल गाडी में सवार कांस्टेबल नीरज भाटी और होमगार्ड विनोद चौहान घायल हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इनमें साजिद को सर्वाधिक चोट आने के कारण दिल्ली अस्पताल भेजा गया।