एनबीसीसी कॉलोनी में महिला की मौत संदिग्ध
खेकड़ा कस्बे की एनबीसीसी कॉलोनी में फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला की आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई थी। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

एनबीसीसी कॉलोनी में महिला की मौत संदिग्ध
- हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की एनबीसीसी कॉलोनी में फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला की आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई थी। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
घटना 25 दिसंबर की शाम की है, जब महिला बेबी भारती का शव एनबीसीसी कालोनी के एन ब्लाक में उसके ही फ्लैट में फांसी के फंदे से लटका मिला था। शव कई दिन पुराना होने के कारण उसमें से बदबू आ रही थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर जांच की, क्योंकि महिला की बेटी सोनिया ने बताया था कि वह पति और बच्चों से दूर रहने के कारण मानसिक तनाव में थी। हालांकि, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो मामला पूरी तरह बदल गया। रिपोर्ट में पता चला कि बेबी भारती की सिर की हड्डी टूटी हुई थी, जिससे उसकी मौत हुई थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका को लेकर जांच तेज कर दी और नेथला गांव के एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस फिलहाल युवक से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले का पूरा खुलासा करने का दावा कर रही है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक बेबी भारती के संपर्क में था और अक्सर उसके पास आता-जाता था। दोनों के बीच कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था।