तेजेश चौहान गाजियाबाद
गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने वसुन्धरा सै0-15 में दिनाक 27.06.22 को घर मे बुजुर्ग को बन्धक बनाकर हुई लूट काफिला पकड़ते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये रूपये व अन्य सोने चाँदी के आभूषण बरामद किये हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून को बदमाश थाना इंदिरापुरम इलाके के वसुंधरा सेक्टर 15 में रहने वाले रिटायर्ड एलआईसी के अधिकारी ललित जोशी के घर पर दिनदहाड़े उन्हें बंधक बनाकर घर की अलमारी में रखी करीब 12000 की नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। जिसका मुकदमा थाना इंदिरापुरम में पंजीकृत किया गया था।इस लूट के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।बहराल पुलिस की विशेष टीम को उस वक्त कामयाबी मिल गई। जब पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों तक जा पहुंची और वसुंधरा की ग्रीन बेल्ट एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 67 के पास से मूल रूप से दिलेजाकपुर आर्यनगर गौरखपुर के रहने वाले प्रतीक श्रीवास्तव पुत्र सुरेश चंद श्रीवास्तव और कबीर दूबे पुत्र वीरेंद्र दूबे निवासी गौरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनसे गहन पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए ₹12000 नगद और सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस लूट को अंजाम देने से पहले दोनों बदमाश 19 जून को किराए पर मकान लेने के लिए ललित जोशी के घर पहुंचे थे। दोबारा मैसेज यह लोग मकान देखने गए थे।लेकिन उस वक्त भी मकान फाइनल नहीं किया।उसके बाद तीसरी बार फिर से 27 जून को यह दोनों ललित जोशी के घर पहुंचे।उस वक्त घर पर ललित जोशी अकेले थे। मौका पाते ही इन बदमाशों ने ललित जोशी को बंधक बनाकर उनके अलमारी में रखी नगदी और सोने चदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि अभी इनका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और इनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।