आरटीओ ऑफिस में बाबू का घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल एआरटीओ ने कहा कि जांच के बाद की जाएगी वैधानिक कार्रवाई

आरटीओ ऑफिस में बाबू का घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल एआरटीओ ने कहा कि जांच के बाद की जाएगी वैधानिक कार्रवाई
कौशाम्बी:-
(ब्यूरो) भले ही उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से सरकारी कर्मचारियों को कई तथ के निर्देश दे रही हो। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे कर्मचारी हैं। जो बगैर घूस लिए काम नहीं करना चाहते। ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले मैं उस वक्त सामने आया। जब एआरटीओ दफ्तर में वरिष्ठ क्लर्क का एक घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो कार्यालय में हड़कंप मच गया और एआरटीओ ने जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

कौशांबी स्थित आरटीओ दफ्तर में घूस लेता दिखाई दे रहा राजकुमार गौतम नाम का यह शक्स एआरटीओ ऑफिस का ही कर्मचारी है।बताया जा रहा कि किसी मामले की जांच के बाद वह सस्पेंड किया गया था।लेकिन उसके बाद भी दफ्तर में बैठ कर ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ियों को रिलीज कराने के नाम पर रुपये की अवैध वसूली करता है। 

एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने बताया कि वीडियो में दिखाई पड़ रहा शख्स उनके दफ्तर में काम करने वाले राजकुमार गौतम है। जो पूर्व में हुई जाँच के दौरान संस्पेंड चल रहे है। दफ्तर में रुपये लेने के सवाल पर उन्होंने वीडियो की सत्यता की जांच के बाद इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।