खेकड़ा में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई जुम्मे की नमाज
खेकड़ा कस्बे में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। नमाजियों ने देश में सुख शांति की दुआ मांगी। प्रशासन दिन भर अलर्ट पर रहा।
खेकड़ा में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई जुम्मे की नमाज
- एसडीएम और सीओ ने किया पैदल भ्रमण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। नमाजियों ने देश में सुख शांति की दुआ मांगी। प्रशासन दिन भर अलर्ट पर रहा।
शुक्रवार को बाबरी विध्वंस तिथि होने के चलते प्रशासन अलर्ट पर रहा। सुबह से ही अधिकारी कस्बे व क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। जुम्मे की नमाज सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। नमाजियों ने देश में भाईचारा, आपसी सौहार्द और सुख शांति की दुआ मांगी। एसडीएम ज्योति शर्मा और सीओ प्रीता सिंह ने मय फोर्स कस्बे में भ्रमण किया। समाज के प्रबुद्ध लोगों से वार्ता की। शांतिपूर्वक नमाज होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।