लिंग परीक्षण में लिप्त अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया

खेकड़ा कस्बे में रविवार को हरियाणा के चिकित्सकों की टीम ने छापा मारकर एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीन को सील कर दिया। सेंटर संचालक पर  लिंग परीक्षण का आरोप लगाया गया। टीम की शिकायत पर संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

लिंग परीक्षण में लिप्त अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया

लिंग परीक्षण में लिप्त अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया
- हरियाणा की टीम ने पकडा था पूरा मामला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में रविवार को हरियाणा के चिकित्सकों की टीम ने छापा मारकर एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीन को सील कर दिया। सेंटर संचालक पर  लिंग परीक्षण का आरोप लगाया गया। टीम की शिकायत पर संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बागपत एसीएमओ डा. दीपा सिंह के साथ रविवार को खेकड़ा के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। टीम ने वहां अल्ट्रासाउंड मशीन पर लिंग परीक्षण का आरोप लगाते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया। साथ ही पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने केन्द्र संचालक को हिरासत में ले लिया। हरियाणा के गुरूग्राम की टीम के इंचार्ज डा. सुमित धनकड़ ने बताया कि उनको लिंग परीक्षण किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। ऐसे मे डमी मरीज को भेजा गया। आज का दिन निर्धारित किया गया। महिला को भेजकर मौके पर टीम ने लिंग परीक्षण होते पकड़ा है। तत्काल मशीन को सीज कर दिया गया। कोतवाली में संचालक के विरूद्ध मुकदमा कायम करने को तहरीर दी जा रही है। एसीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि लिंग परीक्षण किया जाना मानवता पर कलंक है। नियमित रूप से सभी अल्ट्रा साउंड सेंटर की जांच होगी।
पहले भी पकडे जा चुके है मामले
कस्बे में इससे पूर्व भी लिंग परीक्षण के मामले पकडे जा चुके है। वर्ष 2020 में भी कस्बे के एक नर्सिंग होम में हरियाणा के सोनीपत की टीम की टीम ने मामला पकडा था। मशीन को सील भी किया था।