गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में निजी कॉलेज के छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल दो गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद:
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर स्थित आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र की डंडे और लात-घूसों से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्र को दो युवक बड़ी बेहरमी से पीट रहे हैं। छात्र उनसे छोड़ने की भीख मांग रहा है।लेकिन आरोपी उसे बिना रहम किए लगातार पीटते रहते हैं।हालांकि यह मामला 22 सितंबर का बताया जा रहा है।लेकिन पुलिस के संज्ञान में अब आया है।
फिलहाल छात्र को पीटने वाले दो युवकों एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि दूसरा युवक फरार बताया जा रहा है। जिसको पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है और बाकी सभी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान वरुण व विलास के तौर पर हुई है और यह वही दोनों हैं जो छात्र को पीटते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं।
पीड़ित छात्र रोहन निवासी फफराना बस्ती मोदीनगर का रहने वाला है। मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया, पीड़ित छात्र रोहन के पिता पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने दो लड़कों वरुण और हिमांशु के अलावा 20 अज्ञात के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ ईरज राजा राजा ने बताया कि मुरादनगर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ।जिसमें कुछ युवक एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले की गहन जांच की गई तो पता चला कि जिस युवक की पिटाई की जा रही है।
वह रोहन नाम का युवक है जो मोदीनगर की फफराना बस्ती में रहने वाला है।पूछताछ के बाद पीड़ित के पिता पप्पू ने थाना मोदीनगर में तहरीर दी है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मारपीट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।बाकी युवकों की तलाश जारी है।जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी