घिटौरा में बंदरों ने एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काटा
खेकड़ा क्षेत्र के घिटौरा में करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने खेकड़ा सीएचसी टीम को भेजकर गांव में ही एंटी रैबिज टीके लगवाए।
घिटौरा में बंदरों ने एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काटा
- डीएम के निर्देश में एंटी रैबिज टीके लगाए गए
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के घिटौरा में करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने खेकड़ा सीएचसी टीम को भेजकर गांव में ही एंटी रैबिज टीके लगवाए।
घिटौरा गांव में बंदरों के झुंड ने तीन दिन के भीतर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सीएमओ को टीम भेजने के निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बुधवार देर शाम टीम भेजकर गांव की आशा बेबी के आवास पर शिविर लगवाया। मौके पर ही पीडित ग्रामीणों को एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाए और दवा दी। टीम में डा. आशीष कुमार सिंह, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, सीएचसी विजयपाल सिंह आदि शामिल रहे।