जीरो डोज के बच्चों की ट्रेकिंग व टीकाकरण पर जोर

जीरो डोज के बच्चों की ट्रेकिंग व टीकाकरण पर जोर

जीरो डोज के बच्चों की ट्रेकिंग व टीकाकरण पर जोर
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जीरो डोज नियमित टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सीएचसी खेकड़ा सभागार में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हुआ। इसमें जीरो डोज से छूटे हुए सभी बच्चों के टीकाकरण कराने पर बल दिया गया।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने किया। डीसीपीएम नौशाद ने आशा कार्यकत्रियों का बताया कि प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को जीरो डोज से छूटे हुए सभी बच्चों के टीकाकरण करने के लिए बिंदुवार ध्यान देना है। घर-घर जाकर सर्वे करने के बारे में बताया गया। सर्वे में लाभार्थियों को जोड़ने और फिर ड्यू लिस्ट बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। सभी आशा कार्यकर्ताओं का प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट लिया गया। जीरो डोज नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षकों में एडरा के बीएमसी शमशाद अली, बीसीपीएम शशि चौधरी, डब्ल्यूएचओ के मुदस्सर नजर, आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर डा. अनुज गेरा शामिल रहे।