स्कूली बच्चों ने सीखा आयरन सेवन का महत्व

सांकरौद के जनता माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को चिकित्सक टीम ने छात्र छात्राओ को ऑयरन के सेवन का महत्व बताया। पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

स्कूली बच्चों ने सीखा आयरन सेवन का महत्व

स्कूली बच्चों ने सीखा आयरन सेवन का महत्व
- सांकरौद के जनता माध्यमिक विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच की कार्यशाला आयोजित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सांकरौद के जनता माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को चिकित्सक टीम ने छात्र छात्राओ को ऑयरन के सेवन का महत्व बताया। पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग बागपत के तत्वावधान में खेकडा सीएचसी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने मंगलवार को सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यशाला का आयोजन किया। शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने किया। इसमें युवा अवस्था की ओर बढती उम्र में आयरन के सेवन के लाभ, खाना खाने से पूर्व हेंडवॉस आदि की जानकारी आदि विषयों पर बताया गया। प्रश्नोत्तरी परीक्षा में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को डीईआईसी मैनेजर डा. अनुज गेरा और प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा ने सम्मानित किया। विजेताओं में नेहा, कशिश, मेघा, प्रीति, आंचल, कोमल आदि शामिल रही। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकत्रियों अनीता, मीना, सुनीता, पूनम, राजकुमारी और राजबाला ने पोषक आहार का प्रदर्शन कर उनके महत्व की जानकारी दी। लैब टेक्निशन मनोज कुमार सभी छात्र छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। इसमें तीन छात्राओं में खून की कमी मिली। उनको उपचार और सलाह दी गई। कार्यक्रम में डा. दीप्ति चौधरी, डा. गौरव वर्मा, संदीप संधु, पंकज जोशी, शिवसरन, सविता, जयदीप सिंह, नरेन्द्र कुमार समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।