महिला के साथ की पड़ोसी युवक ने अभद्रता
खेकड़ा कस्बे में एक महिला से पडोसी युवक ने अभद्रता की। विरोध करने पर फरसा लेकर मारने दौड़ा। जान बचाकर महिला कोतवाली पहुंची।
महिला के साथ की पड़ोसी युवक ने अभद्रता
- कोतवाली पहुंचा मामला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में एक महिला से पडोसी युवक ने अभद्रता की। विरोध करने पर फरसा लेकर मारने दौड़ा। जान बचाकर महिला कोतवाली पहुंची।
कस्बे के मौहल्ला मुंडाला की महिला रीतू बुधवार को कोतवाली पहुंची। उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपी युवक हमला करने के लिए फरसा लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ा। उसने किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाई। आरोपी अपने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इससे वह और उसका परिवार भयभीत है। महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर कस्बावासी गजेन्द्र, अनुज, रविन्द्र आदि का कहना है कि ऐसी घटनाओं में पीड़ित और उसके परिवार की सुरक्षा प्राथमिक होनी चाहिए। पुलिस को चाहिए कि वे आरोपी पर उचित कानूनी कार्रवाई करें और महिला को सुरक्षा प्रदान करें ताकि वह भयमुक्त माहौल में रह सके। साथ ही, समाज को भी जागरूक और संवेदनशील बनने की जरूरत है ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।