तेजेश चौहान तेजस:------
गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को उस वक्त चाकुओं से गोद डाला । जब युवती ने अपने परिजनों के नाराज होने के बाद शादी करने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवती को निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ते देख उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मयंक पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से आगरा के रहने वाले धीरेंद्र शर्मा पुत्र अतर चंद्र शर्मा जोकि हाल में थाना विजय नगर सेक्टर 9 चौकी क्षेत्र अंतर्गत एल ब्लॉक के मकान नंबर 20 / 88 में रहते हैं। धीरेंद्र शर्मा दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करते हैं। इनकी करीब 18 वर्षीय पुत्री जोकि कक्षा 12 में राजकीय इंटर कॉलेज विजयनगर में पढ़ती है। वह सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे ट्यूशन पढ़ने गई थी। लेकिन जब वह घर नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। अचानक ही एक अनजान शख्स का उनके पास फोन आया। जिसने बताया कि आपकी बेटी को सैन विहार कॉलोनी में किसी ने चाकू मार दिया है और वह तड़फ रही है।आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को देते हुए परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो सैन विहार स्थित एक खंडहर टाइप के मकान में उनकी बेटी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। जिसने बताया की उनकी कॉलोनी में ही रहने वाले मयंक पंडित उर्फ नोनी पुत्र अमित शर्मा ने ही उसके ऊपर चाकू से वार किये हैं। आनन-फानन में युवती को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसकी हालत ज्यादा खराब होते देख उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार अभी भी जारी है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना विजय नगर के थाना अध्यक्ष योगेंद्र मलिक ने बताया कि पुलिस को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में लड़की को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी हालत खराब होते देख उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जहां पर उसका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है।कि लड़की पर हमला करने वाला युवक करीब 22 वर्षीय मयंक पंडित जोकि सेक्टर 9 के एल ब्लाक के मकान नंबर 11/203 में रहने वाला है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान मयंक पंडित ने बताया कि करीब डेढ़ साल से दोनों आपस में मित्र थे और मयंक पंडित अपनी प्रेमिका (यानी उससे ही) से शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की के घरवालों ने इससे इनकार कर दिया तो लड़की ने भी मयंक पंडित से दूरी बनानी शुरू कर दी। इसलिए लड़की को मयंक ने सैन विहार कॉलोनी में खंडहर पड़े मकान में बुलाया और उससे फिर से शादी का प्रस्ताव रखा। जिसे लड़की ने ठुकरा दिया। मयंक ने बताया कि वह यह बात बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल आरोपी मयंक पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।