गन्ना लदा ट्रक पलटने से उच्च क्षमता के तीन विद्युत पोल टूटे
मुबारिकपुर गांव जंगल के गन्ना तौल केन्द्र से मिल जा रहा गन्ने लदा ट्रक पलटने से तीन बिजली पोल टूट गए। जिससे करीब एक दर्जन गांवों की आपूर्ति बाधित बनी हुई है। चालक बाल बाल बच गया।
गन्ना लदा ट्रक पलटने से उच्च क्षमता के तीन विद्युत पोल टूटे
- फिरोजपुर फीडर से जुड़े 11 गांवों की बिजली आपूर्ति हुई ठप
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मुबारिकपुर गांव जंगल के गन्ना तौल केन्द्र से मिल जा रहा गन्ने लदा ट्रक पलटने से तीन बिजली पोल टूट गए। जिससे करीब एक दर्जन गांवों की आपूर्ति बाधित बनी हुई है। चालक बाल बाल बच गया।
मुबारिकपुर मार्ग जंगल में मोदीनगर शुगर मिल का तौल केंद्र है। गुरुवार अल सुबह तौल केंद्र से ट्रक में मिल में ले जाने के लिए गन्ना भरा गया। चालक जैसे ही गन्ना लदे ट्रक को लेकर शुगर मिल के लिए चला। मुबारिकपुर गांव से कुछ पहले ट्रक अनियंत्रित होते हुए पलट गया। उसकी जद में फिरोजपुर विद्युत उप स्टेशन की उच्च क्षमता की लाईन आ गई। जिससे लाइन के साथ ही तीन बिजली खंबे भी टूट कर जमीन पर गिर गए। ट्रक चालक तो बिजली करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गया, लेकिन विद्युत उप स्टेशन से जुड़े फिरोजपुर, निरोजपुर और फखरपुर सहित 11 गांवो की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मिल प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर गन्ना दूसरे ट्रक में लदवाने और ट्रक को सीधा कराने का काम शुरू किया।