केक काटकर मनाया विधायक योगेश का जन्मदिवस
बागपत विधायक योगेश धामा का जन्मदिन उनके समर्थकों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। दादा महारम अखाडे समेत अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक के विकास कार्यो की चर्चा की गई।

केक काटकर मनाया विधायक योगेश का जन्मदिवस
- खेकड़ा के दादा महारम अखाडे में समर्थकों ने किया आयोजन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बागपत विधायक योगेश धामा का जन्मदिन उनके समर्थकों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। दादा महारम अखाडे समेत अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक के विकास कार्यो की चर्चा की गई।
दादा महारम अखाडे में आयोजित कार्यक्रम में समर्थकों ने केक काटा। विधायक योगेश धामा को फोन और वीडियों कॉल से आयोजन में शामिल किया। समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु व सफलता की कामना की। पहलवानों ने केक काटकर वितरित किया। लडडू बांटकर खुशी मनाई और जरूरतमंदों को गर्म कपडे आदि की सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में खलीफा बिन्दू पहलवान, प्रवीण प्रधान, मनबीर मैनेजर, रणवीर सिंह, लाला पहलवान, रमन धामा आदि शामिल रहे। इसके अलावा बडागांव, मंसूरपुर, सुन्हैड़ा आदि गांव में भी समर्थकों ने कार्यक्रम आयोजित किया