अभियान चलाकर सील किए गए दो जनसेवा केन्द्र
खेकड़ा क्षेत्र के दो जनसेवा केन्द्रों पर अनियमितता पाए जाने पर उनको सील कर दिया गया। इनमें फर्जी आधार कार्ड बनाने का गम्भीर मामला भी पाया गया। एसडीएम कार्रवाई के दौरान मौके पर रही।

अभियान चलाकर सील किए गए दो जनसेवा केन्द्र
- एसडीएम के नेतृत्व में रटौल और डूंडाहैडा में हुई कार्रवाई
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के दो जनसेवा केन्द्रों पर अनियमितता पाए जाने पर उनको सील कर दिया गया। इनमें फर्जी आधार कार्ड बनाने का गम्भीर मामला भी पाया गया। एसडीएम कार्रवाई के दौरान मौके पर रही।
जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ज्योति शर्मा ने क्षेत्र में गुरूवार को दो जनसेवा केन्द्रों पर छापेमारी की। इनमें पहले रटौल बस स्टेंड पर सैनी जनसेवा केन्द्र पर जांच की गई। इसमें आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के बनाने में अधिक फीस वसूली पाई गई। इसके अलावा फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला भी मिला। केन्द्र को तत्काल सील कर दिया गया। इसके बाद टीम डूंडाहैडा के मोनू जनसुविधा केन्द्र पहुंची। वहां भी शिकायत में मिले आरोप सही पाए गए। उस केन्द्र पर एसडीएम ज्योति शर्मा ने अपनी मौजूदगी में सील लगवा दी। बताया कि जन सेवा केंद्र की लगातार शिकायत मिल रही थी। जहां अधिक पैसा वसूलना, आधार मशीन मंगा फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाना की शिकायत थी। इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री के टारगेट पूरा ना करना पाया गया। इसलिए केन्द्र को सील किया गया हैं। संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फर्जी आधार कार्ड बनाने की जांच की जाएगी। टीम में नायब तहसीलदार मोनिका यादव समेत तहसील कर्मी मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।