ब्रहमपुत्र हाउस ने कायम रखा प्रथम स्थान
खेकड़ा कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में ब्रहमपुत्र हाउस का दबदबा दूसरे दिन भी कायम रहा। यमुना हाउस दूसरे और गंगा हाउस तीसरे स्थान पर रहा।
ब्रहमपुत्र हाउस ने कायम रखा प्रथम स्थान
- देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता दूसरा दिन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में ब्रहमपुत्र हाउस का दबदबा दूसरे दिन भी कायम रहा। यमुना हाउस दूसरे और गंगा हाउस तीसरे स्थान पर रहा।
देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ प्रबंधक सोनू यादव ने किया। दूसरे दिन गर्ल्स रोप स्किपिंग, खोखो, जूनियर बॉयज क्रिकेट, सीनियर बॉयज वालीबॉल, 200 मीटर दौड का आयोजन हुआ। ब्रहमपुत्र हाउस का दबदबा दूसरे दिन भी कायम रहा जबकि यमुना हाउस दूसरे और गंगा हाउस तीसरे स्थान पर रहा। खेल आयोजन में प्रधानाचार्य पवन गुप्ता, खेल शिक्षक सोनू त्यागी, अंशु राणा, ऋषभ जैन, जगपाल यादव, मोहित कुमार आदि ने सहयोग दिया।