आरडी परेड में शामिल होकर लौटे एनसीसी जवान का स्वागत

खेकड़ा कस्बे के एमएम डिग्री कालेज की एनसीसी युनिट के छात्र निखिल ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया है। गुरूवार को स्कूल प्रांगण में उसका स्वागत किया गया।

आरडी परेड में शामिल होकर लौटे एनसीसी जवान का स्वागत

आरडी परेड में शामिल होकर लौटे एनसीसी जवान का स्वागत
- एमएम डिग्री कालेज का है छात्र
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के एमएम डिग्री कालेज की एनसीसी युनिट के छात्र निखिल ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया है। गुरूवार को स्कूल प्रांगण में उसका स्वागत किया गया।
कस्बे एमएम डिग्री कालेज के बीए के छात्र निखिल का चयन इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी की टुकडी में हो गया था। गत दो सप्ताह से वह दिल्ली में परेड की तैयारी कर रहा था। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर उसने परेड में अपनी शानदार भूमिका निभाई। गुरूवार को कालेज पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने निखिल का स्वागत किया। प्राचार्य डा. सुनील तोमर, एनसीसी अधिकारी सुनील धीमान, डा. जगदीश कुमार आदि ने निखिल को सम्मानित किया।