युवती की फर्जी आईडी बनाकर भेजे जा रहे अश्लील मैसेज
खेकड़ा कस्बे में एक संपन्न परिवार की युवती की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे जा रहे हैं। जिससे युवती और उसके परिजन मानसिक तनाव में हैं।

युवती की फर्जी आईडी बनाकर भेजे जा रहे अश्लील मैसेज
- पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में एक संपन्न परिवार की युवती की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे जा रहे हैं। जिससे युवती और उसके परिजन मानसिक तनाव में हैं।
पीड़िता के भाई ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि इस घटना से उनकी बेटी की समाज में बदनामी हो रही है, जिसके चलते उसने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फर्जी आईडी बनाने वालों और अश्लील संदेश भेजने वालों का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।